सिलीगुड़ी में बनेगा ‘ऋचा घोष क्रिकेट स्टेडियम’

विश्वकप विजेता क्रिकेटर ऋचा घोष को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह घोषणा की।
Photo of Siliguri's cricketer Richa
Photo of Siliguri's cricketer Richa
Published on

सिलीगुड़ी: राज्य सरकार सिलीगुड़ी में विश्वकप विजेता क्रिकेटर ऋचा घोष के नाम पर एक क्रिकेट स्टेडियम बनाएगी। सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के दौरे के दौरान यह घोषणा की। हाल में लगातार बारिश से प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लेने पहुंचीं सीएम ममता ने उत्तरकन्या में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ऋचा को बधाई। मात्र 22 वर्ष की उम्र में वह विश्व चैंपियन बनी है। उसके नाम पर हम एक क्रिकेट स्टेडियम बनाना चाहते हैं।

सिलीगुड़ी के चांदमणि बागान में लगभग 27 एकड़ जमीन है। वहीं ‘ऋचा क्रिकेट स्टेडियम’ बनाया जाएगा। इससे पहले, पिछले शनिवार को ईडन गार्डन्स में सीएबी की ओर से ऋचा घोष को सम्मानित किया गया था, जहां स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं। बता दें कि यह देश का पहला अवसर होगा जब किसी सक्रिय खिलाड़ी के नाम पर स्टेडियम बनाया जा रहा है।

अब तक ज्यादातर स्टेडियमों का नाम राजनेताओं या सेवानिवृत्त खिलाड़ियों के नाम पर रखा गया है, जैसे दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम या अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम। मुख्यमंत्री की घोषणा सुनकर ऋचा के पिता मानवेंद्र घोष भावुक हो उठे। उन्होंने कहा, मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह हमारे परिवार और नयी पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए गर्व का क्षण है। मैं मुख्यमंत्री और राज्य सरकार को दिल से धन्यवाद देता हूं।

कौन है ऋचा घोष

ऋचा घोष का नाम महिला क्रिकेटर के विश्वकप विजेता बनने के बाद सुर्खियों में आया। वह विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलती हैं। ऋचा घोष का जन्म 28 सितंबर 2003 को सिलीगुड़ी में हुआ था। वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करती हैं और महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलती हैं। घोष 2025 महिला क्रिकेट विश्व कप, 2022 महिला एशिया कप और 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in