Sachin_Tendulkar

रेडिट ने तेंदुलकर को ब्रांड दूत बनाया

खेल प्रशंसकों को अब ‘रेडिट कम्यूनिटी’ में तेंदुलकर के साथ जुड़ने के विशेष अवसर मिलेंगे
Published on

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट ने बुधवार को महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रांड दूत नियुक्त करने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि खेल प्रशंसकों को अब ‘रेडिट कम्यूनिटी’ में तेंदुलकर के साथ जुड़ने के विशेष अवसर मिलेंगे।

अपने आधिकारिक रेडिट प्रोफाइल के माध्यम से महान बल्लेबाज तेंदुलकर अपने व्यक्तिगत विचार, मैच की जानकारी और विशेष सामग्री साझा करेंगे। बयान में कहा गया है, ‘आने वाले महीनों में तेंदुलकर भारत के साथ-साथ दुनिया भर के अन्य बाजारों में रेडिट के लिए एक नए मार्केटिंग अभियान में भी दिखाई देंगे।’

रेडिट के साथ अपने जुड़ाव पर तेंदुलकर ने कहा, ‘मेरे लिए क्रिकेट हमेशा मैदान पर और बाहर लोगों के साथ संबंध के बारे में रहा है। रेडिट को जानने के बाद जो बात सबसे अलग है, वह है इसका जुनून जो इसकी कम्यूनिटी को एक साथ लाता है।’

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in