Ramandeep Singh: रामनदीप का शानदार डेब्यू, पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का, फैंस बोले ‘वाह!’ | Sanmarg

Ramandeep Singh: रामनदीप का शानदार डेब्यू, पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का, फैंस बोले ‘वाह!’

ramandeep_singh

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच में रामनदीप सिंह ने अपनी डेब्यू पर ऐसा कारनामा किया कि वो पल फैंस के दिलों में हमेशा के लिए बस गया। सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंटुरियन में खेला गया यह मैच भारत के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण स्थिति में था, क्योंकि टीम का स्कोर 190/5 था। ऐसे में पंजाब के 23 साल के ऑलराउंडर रामदीप सिंह को बल्लेबाजी करने का मौका मिला।

पहली ही गेंद पर मारा छक्का

जब अंतिम ओवर की 18वीं गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के एंडिले सिमेलेन गेंदबाजी करने आए, तो सभी की नजरें रामदीप पर थीं। और फिर उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर एक जोरदार छक्का मारा! ये शॉट इतना कड़ा था कि सीधे फैंस की तालियों के साथ ही स्टेडियम में गूंज उठा। रामदीप ने अपनी डेब्यू पारी में यह छक्का मारकर साबित कर दिया कि वो किसी भी दबाव में अच्छा खेल सकते हैं।

फैंस ने की जमकर तारीफ

रामदीप का यह छक्का न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला था, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस की चर्चा होने लगी। फैंस ने उनकी डेब्यू परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब तारीफें कीं और उनके भविष्य को लेकर उम्मीदें जताई। यह छक्का रामदीप के करियर की एक शानदार शुरुआत का प्रतीक बन गया, और अब सभी उनकी आने वाली परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Visited 85 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर