हैदराबाद : भारत की स्टार महिला बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने बिजनेसमैन वेंकट साई दत्ता के साथ रविवार 22 दिसंबर को शादी की। दोनों ने उदयपुर की उदय सागर झील पर बने फाइव स्टार होटल राफेल्स में सात फेरे लिए। मंगलवार को शादी के रिसेप्शन के बाद सिंधु ने स्वयं अपने विवाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। सिंधुके पति वेंकट पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं। शादी में पीवी सिंधु क्रीम रंग की साड़ी पहने नजर आईं। वहीं वेंकट दत्ता साई ने मैचिंग क्रीम रंग की शेरवानी पहनी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैसदाबाद में हुए सिंधु की शादी के रिसेप्शन में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण समेत कई राजनीतिक चेहरे और सिनेमा जगत के चेहरे शामिल हुए।
पीवी सिंधु ने साझा की शादी की तस्वीरें
Visited 15 times, 15 visit(s) today