PCB ने बांग्लादेश बोर्ड का निमंत्रण ठुकराया

PCB के एक अधिकारी ने बताया कि बीसीबी अगले साल की शुरुआत में होने वाले T-20 विश्व कप की तैयारी के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करना चाहता था
PCB ने बांग्लादेश बोर्ड का निमंत्रण ठुकराया
Published on

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दिसंबर में श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय T-20 सीरीज में हिस्सा लेने के बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के निमंत्रण को ठुकरा दिया है। PCB के एक अधिकारी ने बताया कि बीसीबी अगले साल की शुरुआत में होने वाले T-20 विश्व कप की तैयारी के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करना चाहता था, लेकिन खिलाड़ियों के कार्यभार को नियंत्रित करने के लिए PCB को इस प्रस्ताव को ठुकराना पड़ा।

अधिकारी ने कहा, ‘हमने पहले ही बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी हारिस रऊफ, शादाब खान को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में भाग लेने के लिए NOC की अनुमति दे दी है, जबकि फखर जमां जैसे कुछ अन्य खिलाड़ी एमिरेट्स इंटरनेशनल लीग में खेल रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि दिसंबर और जनवरी में हालांकि पाकिस्तान की कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता नहीं थी लेकिन कुछ खिलाड़ियों को खासकर बिग बैश में भाग लेने की अनुमति देने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in