पारुल ने किया एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई | Sanmarg

पारुल ने किया एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई

भुवनेश्वरअंतरराष्ट्रीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट पारुल चौधरी ने शनिवार को राष्ट्रीय अंतरराज्यीय वरिष्ठ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने पसंदीदा कार्यक्रम 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक जीतते हुए एशियाई खेलों के लिये क्वालीफाई कर लिया। पारुल ने नौ मिनट 34.23 सेकंड में दौड़ पूरी करके मीट रिकॉर्ड स्थापित किया। इससे पहले अंतरराज्यीय चैंपियनशिप का रिकॉर्ड गुवाहाटी में 2018 में सुधा सिंह (नौ मिनट 39.59) ने बनाया था। मेरठ से आने वाली एथलीट ने इस जीत के साथ सितंबर में हांग्झोउ में होने वाले एशियाई खेलों में भी जगह बना ली है। पारुल ने इस उपलब्धि पर कहा, ‘एशियाई खेलों के लिये क्वालीफाई करना अद्भुत है। मैंने इस आयोजन के लिये काफी अभ्यास किया था। खासकर पिछले महीने लॉस एंजिलस के आयोजन ने मुझे इसके लिये तैयारी करने में बहुत मदद की।’

 

Visited 88 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर