नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में सोमवार (11 सितंबर ) को भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। कोलंबो के मैदान में हो रहे मैच में भारत ने 356 रनों का टार्गेट दिया। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम केवल 128 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए। जिसमें पाकिस्तान के फैंस अपनी टीम के लिए अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आएं। फैंस फूट-फूट कर रोते भी नजर आए। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें पाकिस्तानी फैंस का रिएक्शन देखते बनता है।
फैन ने कप्तान को बताया कसूरवार
पाकिस्तान के इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जो अपनी टीम की हार के बाद बेहद दुखी है। फैन ने कहा कि वो पाकिस्तानी टीम से बहुत प्यार करते हैं लेकिन उनका दिल टूट गया है। इसके अलावा फैन ने बाबर आजम को कसूरवार बताते हुए कहा कि उनकी कप्तानी की वजह से पाकिस्तानी टीम लड़ ही नहीं पाई।
This is heartbreaking to see.. no worries guys, Pakistan are number one team in the world and they will reclaim that tag ASAP. #AsiaCup2023 #PAKvIND pic.twitter.com/dIkvBzgzjh
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 12, 2023
एशिया कप में भगवान भरोसे पाकिस्तान
भारत के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तान की टीम पर हार का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्तान की नेट रनरेट काफी ज्यादा गिर गई है। आगे की राह में पाकिस्तान को अब प्रार्थना करना होगा कि श्रीलंका और भारत के मुकाबले में भारत जीत जाए। इससे श्रीलंका-पाक को 14 सितंबर को होने वाला मैच करो या मरो की तरह दोनों टीमों के लिए बन जाए।
मैच में पाकिस्तान की स्थिति हुई खराब
पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। शुरुआत में भारत के दोनों बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल आउट हो गए। टीम की पूरी जिम्मेदारी पूर्व कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल पर थी। दोनों ने शानदार प्रदर्शन कर शतक बनाया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पाकिस्तान के बल्लेबाजों में कोई जीतने की ललक नहीं दिखी। इसके बाद मैच में पाकिस्तान की बुरी तरह हार हुई।