OMG ! भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर छपेगा पाकिस्तान का नाम ?

OMG ! भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर छपेगा पाकिस्तान का नाम ?
Published on

नई दिल्ली – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में होना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। जिसमें भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेेश के साथ होना है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है। बात ऐसी है कि इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक पाकिस्तान का नाम इस बार भारतीय टीम की जर्सी पर नहीं होगा। इस बात से पीसीबी काफी नाराज है।

बीसीसीआई ने किया इनकार

पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी है। इसके बाद भी सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगी। इसके साथ ही अब पाकिस्तान का नाम भारतीय टीम की जर्सी पर नहीं छपने से पीसीबी नाराज है। दरअसल बात ऐसी है कि जिस भी देश को टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिलता है उसका नाम बाकी सारे देशों की जर्सी पर होता है। पर बीसीसीआई ने इसके लिए साफ मना कर दिया है। पीसीबी ने बीसीसीआई पर इसके बाद क्रिकेट में राजनीति लाने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने कथित तौर पर कप्तान रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानों की बैठक के लिए पाकिस्तान भेजने से भी मना कर दिया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम

रोहित शर्मा ( कप्तान ), विराट कोहली, शुभमन गिल ( उपकप्तान ), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदिप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in