नई दिल्ली: 5 अक्टूबर से वनडे विश्वकप की शुरुआत हो रही है। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। उससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन नहीं खेलेंगे। उन्हें घुटने में दर्द की समस्या है जिस वजह से ये फैसला लिया गया है।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उनके घुटने का अभी रिहैब चल रहा है। वॉर्म-अप मैच के दौरान टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी टॉम लैथम को दी गई है। सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम दूसरा प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इस मैच में वह बल्लेबाजी और फील्डिंग कर सकते हैं।
केन की रिकवरी अच्छी तरह हो रही- गैरी स्टीड
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हमने केन की वापसी पर एक अलग रुख रखा है। उनकी रिकवरी अच्छी तरह से हो रही है और यह जानने की जरूरत है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के हिसाब से खुद को तैयार कर सकें। हम केन के रिहैबलिटेशन के लिए दिन-ब-दिन दृष्टिकोण अपनाना जारी रखेंगे और वापसी के लिए कोई दबाव नहीं डालेंगे।
Team News | Kane Williamson will miss the opening game of the @cricketworldcup against England, as he continues to progress his knee rehabilitation. Williamson will play as a batsman-only in today’s first warm-up match against Pakistan. https://t.co/8rRQZ2trvV #CWC23
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 29, 2023
IPL में मैच खेलने के दौरान लगी चोट
आईपीएल 2023 में मैच खेलने के दौरान कैच पकड़ते समय केन चोटिल हो गए थे। उसके बाद से ही वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उनकी सर्जरी हो चुकी है। लेकिन अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। विलियमसन का पहले मैच में ना खेलना न्यूजीलैंड के लिए बड़े झटके से कम नहीं है। उनकी गिनती बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है और उन्होंने अपने दम पर न्यूजीलैंड की टीम को कई मैच जिताए हैं।
बता दें कि वनडे वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड अभी तक एक बार भी नहीं जीत पाई है। टीम को 2015 और 2019 विश्वकप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।