हांगझोउ: Asian Games 2023 के क्रिकेट इवेंट में नेपाल की पुरुष टीम ने कमाल कर दिया। बुधवार (27 सितंबर) को खेले गए मैच में ग्रुप ए के मैच में नेपान ने मंगोलिया की टीम को हरा दिया। चीन में जारी एशियाई खेल 2023 के चौथे दिन नेपाल की टीम ने ग्रुप-ए के पहले टी-20 क्रिकेट मैच में मंगोलिया को 273 रनों के बड़े अंतरों से हरा दिया है। किसी भी टीम का रनों के लिहाज से टी20 क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में नेपाल के दो खिलाड़ियों ने धुआंधार पारी खेली।
20 ओवर में बनाए 314 रन
हांगझोउ के पिंगफेंग क्रिकेट ग्राउंड पर इस मैच का आयोजन हुआ। पहले बैटिंग करते हुए नेपाल की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर बड़ा स्कोर करते हुए 314 रन बनाए। 315 रन का पीछा करते हुए उतरी मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 41 रनों पर ऑलआउट हो गई। मंगोलिया के लिए डवासुरेन जमयनसुरेन ही सिर्फ दोहरे अंकों में 10 रन बना सके।
दीपेंद्र सिंह ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड
नेपाल की ओर से बैटिंग करते हुए खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह ने जबरदस्त बैटिंग की। दाएं हाथ के दीपेंद्र ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह द्वारा बनाया गया सबसे तेज टी20 इंटनेशनल अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मंगोलिया के खिलाफ केवल 9 गेंदों पर ही 50 रन के आंकड़ों को छू लिया। 23 साल के दीपेंद्र ने 10 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली। मंगोलिया के खिलाफ खेली गई उनकी इस रिकॉर्डतोड़ पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने इन 52 रनों की पारी में 48 रन केवल छक्कों से ही पूरा किया। दीपेंद्र सिंह ने 8 छक्के जड़े।
कुशल मल्ला ने बनाया तेज शतक
नेपाल के खिलाड़ी कुशल मल्ला ने भी केवल 50 गेंदों में ही 137 रन की धुआंधार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 12 छक्के लगाए। उन्होंने केवल 34 गेंदों पर तेज शतक बनाया। अब टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह सबसे तेज शतक है।