राष्ट्रीय निशानेबाजी चयन ट्रायल्स : सुरुचि, नीरज और सम्राट चमके

सितारों से सजे फाइनल में सुरुचि ने 245.6 का स्कोर बनाया जो मनु भाकर से 1.1 अंक बेहतर था
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

देहरादून : सुरुचि इंदर सिंह ने रविवार को यहां ग्रुप ए निशानेबाजों के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल में महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को पछाड़कर जीत हासिल की जबकि नौसेना के निशानेबाज नीरज कुमार ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष स्पर्धा में चमकदार प्रदर्शन किया। सितारों से सजे फाइनल में सुरुचि ने 245.6 का स्कोर बनाया जो मनु भाकर से 1.1 अंक बेहतर था।

भाकर ने 244.5 का स्कोर बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया जबकि अनुभवी राही सरनोबत 223.1 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। दिन के पहले फाइनल में सम्राट राणा ने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष स्पर्धा में अंतिम शॉट में 10.5 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि सौरभ केवल 9.6 का स्कोर ही बना सके। सम्राट ने 241.7 का स्कोर बनाया जबकि सौरभ ने 241.5 के कुल स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। आदित्य मालरा 217.8 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

नीरज कुमार ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पी फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो ट्रायल जीते। नौसेना के इस जवान ने 463 अंक बनाए जो ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर से दो अंक बेहतर थे। विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता अखिल श्योराण 448.8 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे जबकि पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल सुरेश कुसाले 438.4 के साथ चौथे स्थान पर रहे। ट्रायल सोमवार को समाप्त होंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in