300 से अधिक महिला मुक्केबाज करेंगी कमाल

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

नयी दिल्ली : ग्रेटर नोएडा में 21 से 27 मार्च तक होने वाली आठवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 300 से अधिक मुक्केबाज भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के सहयोग से किया जाएगा।

इससे पहले 2023 में भी इसी स्थान पर राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। ‘वर्ल्ड बॉक्सिंग' और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में एक जनवरी 1984 और 31 दिसंबर 2005 के बीच जन्मे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

प्रत्येक राज्य इकाई अधिकतम 10 मुक्केबाजों को मैदान में उतार सकती है। खिलाड़ियों के नाम की अंतिम पुष्टि 15 मार्च तक करनी होगी। प्रतियोगिता में शुरुआती दौर के मुकाबले 21 से 24 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 25 मार्च जबकि सेमीफाइनल 26 मार्च को होंगे। फाइनल 27 मार्च को होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in