मोहन बागान ने फुटबॉल गतिविधियां रोकीं

ISL में Commercial Rights नहीं मिलने के कारण लिया फैसला, सस्पेंस बरकरार
Mohan Bagan Football Team photo
Published on

कोलकाता : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को इंडियन सुपर लीग (ISL) के वाणिज्यिक अधिकारों (Commercial Rights) के लिए एक भी बोली नहीं मिलने के एक दिन बाद शनिवार को लीग के मौजूदा चैंपियन मोहन बागान सुपर जायंट ने फुटबॉल से जुड़ी अपनी सभी गतिविधियों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

मोहन बागान ने कहा कि वे अगले महीने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के अनुबंधों की समीक्षा करेंगे। इससे पहले AIFF ने शुक्रवार देर रात घोषणा की कि उसे पहले से ही विलंबित ISL के वाणिज्यिक अधिकारों के लिए कोई बोली नहीं मिली है जिससे देश के घरेलू फुटबॉल का भविष्य अधर में लटक गया है। मोहन बागान के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमारे खिलाड़ी मंगलवार से शुरू होने वाले शिविर के लिए सोमवार को इकट्ठा होने वाले थे। लेकिन अब इंडियन सुपर लीग पर स्पष्टता आने तक हमारे शिविर को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘ISL पर अनिश्चितता के कारण सत्र में देरी हो रही है, हम अगले महीने सभी अनुबंधों की समीक्षा करेंगे। लेकिन हमने किसी का वेतन नहीं रोका है, सभी को भुगतान किया जा रहा है।’AIFF ने लीग के वाणिज्यिक अधिकारों के लिए 15 साल के अनुबंध के लिए 16 अक्टूबर को प्रस्ताव आमंत्रित किया था। प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 7नवंबर थी और बोलियां 11 नवंबर को खोली जानी थीं।

सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली और उच्चतम न्यायालय के आदेश पर नियुक्त बोली मूल्यांकन समिति भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए आज ही बैठक करेगी। मोहन बागान के अधिकारी ने यह भी कहा कि क्लब मुख्य कोच जोस मोलिना का वेतन नहीं रोकेगा जो सुपर कप से बाहर होने के बाद टीम प्रबंधन की आलोचना करने के बाद ‘ब्रेक’ पर थे।

मोलिना ने क्लब प्रबंधन की आलोचना करते हुए कहा था कि सुपर कप से ग्रुप चरण में चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद गोल अंतर के आधार पर बाहर होने के बाद टीम चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in