नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े बॉक्सर्स में शुमार माइक टायसन को 27 साल के जेक पॉल ने हरा दिया है। बता दें कि टायसन ने 19 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में वापसी की थी, लेकिन 58 साल की उम्र में उनका अनुभव और जज्बा दिखाने के बावजूद उम्र का असर साफ झलक रहा था। मुकाबले के शुरुआती राउंड्स में माइक टायसन ने जेक पॉल को मुश्किल में डाल दिया था। उनकी हिट्स ने पॉल को सावधान कर दिया, लेकिन जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़े, पॉल ने अपनी रणनीति में बदलाव किया। इसके बाद उन्होंने चतुराई से खेलते हुए टायसन को हरा दिया। अंत में जजों के फैसले के मुताबिक, पॉल को 80-72, 79-73, 79-73 स्कोर से विजेता घोषित किया गया।
क्या मिला विजेता जेक पॉल को?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुकाबले में 500 करोड़ से ज्यादा की इनामी राशि लगी थी। जीतने वाले जेक पॉल को 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 337 करोड़ रुपये मिले, जबकि टायसन को हारने के बावजूद 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 167 करोड़ रुपये का पेआउट मिला। मैच के बाद जेक पॉल ने कहा कि टायसन के खिलाफ जीतना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने कहा, “58 साल की उम्र में भी माइक टायसन ने जितनी टक्कर दी, वह मेरे लिए चौंकाने वाली थी। मैं इस बात से डर रहा था कि कहीं वो नॉकआउट न हो जाएं, लेकिन उन्होंने मजबूती से रिंग में टिके रहे। टायसन एक असली खेल आइकन हैं।”
जीत के बाद जेक पॉल ने क्या कहा?
माइक टायसन को हराने के बाद जेक पॉल ने कहा कि ये मुकाबला उनके लिए काफी मुश्किल था। उन्होंने जैसा सोचा था बिल्कुल वैसी ही टक्कर मिली। उन्होंने टायसन को महान बॉक्सर और इस खेल का वह एक आइकन और लीजेंड बताया। पॉल ने आगे कहा कि उन्हें डर था कि वह नॉकआउट ना हो जाएं। वहीं टायसन ने पॉल को एक अच्छा फाइटर बताया। उन्होंने कहा कि पॉल ने अच्छी तरह से तैयारी की थी। 19 साल बाद वापसी करने को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना था, बस खुद को साबित करना था।