मेघालय के मुख्यमंत्री ने डूरंड कप की ट्रॉफी का अनावरण किया

इसके साथ ही दुनिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंटों में से एक के लिए मंच तैयार हो गया है।
मेघालय के मुख्यमंत्री ने डूरंड कप की ट्रॉफी का अनावरण किया
Published on

शिलांग : मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने बुधवार को यहां राज्य सम्मेलन केंद्र में एक समारोह में 134वें इंडियन ऑयल डूरंड कप 2025 की ट्रॉफी का अनावरण किया जिसके साथ ही राज्य में इस फुटबॉल टूर्नामेंट की ट्रॉफी के ‘रोड शो’ की आधिकारिक शुरुआत हुई। इसके साथ ही दुनिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंटों में से एक के लिए मंच तैयार हो गया है।

ट्रॉफी ‘रोड शो’ शिलांग, नोंगस्टोइन और तुरा में आयोजित किया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऐतिहासिक ट्रॉफियों को करीब से देखने का दुर्लभ अवसर मिलेगा। इस वर्ष मेघालय की तीन टीमें डूरंड कप में भाग लेंगी जिनमें शिलांग लाजोंग एफसी, रिन्तिह स्पोर्ट्स क्लब और मेघालय पुलिस फुटबॉल टीम शामिल हैं। इन टीमों की भागीदारी स्थानीय फुटबॉल के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर घरेलू प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों को दर्शाती है।

इस समारोह में खेल मंत्री शकलियार वारजरी, कई वरिष्ठ सैन्य और राज्य अधिकारी भी शामिल हुए। संगमा ने कहा, ‘मैं भारतीय सशस्त्र बलों को शिलांग को एक बार फिर मेजबान स्थलों में से एक के रूप में चुनने के लिए धन्यवाद देता हूं। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल सहित आठ मैच जेएन खेल परिसर में खेले जाएंगे। पिछले साल हमारा यह आयोजन यादगार रहा था और इस साल और भी बेहतर होने की उम्मीद है, विशेषकर अधिक स्थानीय टीमों के भाग लेने से।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in