World Cup 2023: उद्घाटन समारोह में कई बॉलीवुड सितारे दिखाएंगे जलवा, जानें सबके नाम | Sanmarg

World Cup 2023: उद्घाटन समारोह में कई बॉलीवुड सितारे दिखाएंगे जलवा, जानें सबके नाम

कोलकाता: वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए भारत तैयार है। 05 अक्टूबर से क्रिकेट का महाभारत यानी वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। वर्ल्ड कप 2023 ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड सितारें परफॉर्म करने वाले हैं। इसकी डिटेल भी सामने आ गई है। 4 अक्टूबर को वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा।

ये सितारें करेंगे परफॉर्म

रिपोर्ट के मुताबिक कई सितारें प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। जिनमें आशा भोसले, श्रेया घोषाल, शंकर महादेवन और अरिजीत सिंह भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। रणवीर सिंह, जो आईसीसी के विश्व कप एंथम का चेहरा थे। कुछ बॉलीवुड और टॉलीवुड डीवाज़ के साथ इस समारोह में परफॉर्म करेंगे।

पहले मैच का टिकट खरीदे हुए दर्शक देख सकेंगे प्रोग्राम

बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय विरासत को दिखाया जाएगा और एक लेजर शो और आतिशबाजी भी होगी। इस मौके पर सभी 10 टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे। प्रोग्राम में उन दर्शकों को शामिल होने का मौका मिलेगा जिन्होंने इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के उद्घाटन मैच के लिए टिकट खरीदे हैं, वे समारोह में शामिल हो सकेंगे।

3 अक्टूबर को 10 टीमों के कप्तान पहुंचेंगे अहमदाबाद

वर्ल्ड कप से पहले, आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। रिहर्सल के साथ प्रदर्शन के लिए मंच तैयार किया गया है। भव्य उद्घाटन से पहले, सभी 10 कप्तान 3 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचेंगे। लेकिन भारत 3 अक्टूबर को वॉर्मअप मैच में नीदरलैंड के साथ भी खेलेगा। इसके अलावा दूसरी टीमों के वॉर्मअप मैच भी होंगे। जिसकी वजह से भारत समेत कई टीमों के कप्तान 4 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचेंगे। बता दें कि 5 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे मैच का प्रसारण होना है। समय कम होने की वजह से 4 अक्टूबर को ही प्रोग्राम रखा गया है। वहीं, विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी।

Visited 180 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर