World Cup 2023: उद्घाटन समारोह में कई बॉलीवुड सितारे दिखाएंगे जलवा, जानें सबके नाम

World Cup 2023: उद्घाटन समारोह में कई बॉलीवुड सितारे दिखाएंगे जलवा, जानें सबके नाम
Published on

कोलकाता: वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए भारत तैयार है। 05 अक्टूबर से क्रिकेट का महाभारत यानी वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। वर्ल्ड कप 2023 ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड सितारें परफॉर्म करने वाले हैं। इसकी डिटेल भी सामने आ गई है। 4 अक्टूबर को वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा।

ये सितारें करेंगे परफॉर्म

रिपोर्ट के मुताबिक कई सितारें प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। जिनमें आशा भोसले, श्रेया घोषाल, शंकर महादेवन और अरिजीत सिंह भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। रणवीर सिंह, जो आईसीसी के विश्व कप एंथम का चेहरा थे। कुछ बॉलीवुड और टॉलीवुड डीवाज़ के साथ इस समारोह में परफॉर्म करेंगे।

पहले मैच का टिकट खरीदे हुए दर्शक देख सकेंगे प्रोग्राम

बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय विरासत को दिखाया जाएगा और एक लेजर शो और आतिशबाजी भी होगी। इस मौके पर सभी 10 टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे। प्रोग्राम में उन दर्शकों को शामिल होने का मौका मिलेगा जिन्होंने इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के उद्घाटन मैच के लिए टिकट खरीदे हैं, वे समारोह में शामिल हो सकेंगे।

3 अक्टूबर को 10 टीमों के कप्तान पहुंचेंगे अहमदाबाद

वर्ल्ड कप से पहले, आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। रिहर्सल के साथ प्रदर्शन के लिए मंच तैयार किया गया है। भव्य उद्घाटन से पहले, सभी 10 कप्तान 3 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचेंगे। लेकिन भारत 3 अक्टूबर को वॉर्मअप मैच में नीदरलैंड के साथ भी खेलेगा। इसके अलावा दूसरी टीमों के वॉर्मअप मैच भी होंगे। जिसकी वजह से भारत समेत कई टीमों के कप्तान 4 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचेंगे। बता दें कि 5 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे मैच का प्रसारण होना है। समय कम होने की वजह से 4 अक्टूबर को ही प्रोग्राम रखा गया है। वहीं, विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in