मांडविया ने खेलो इंडिया सुविधा का उद्घाटन किया

मांडविया ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि अरुणाचल प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

नयी दिल्ली : खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के कामले जिले में एक बहुउद्देश्यीय हॉल का उद्घाटन करते हुए विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में समावेशी खेल विकास को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। आठ करोड़ रुपये की लागत से बना यह हॉल केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है और यह इस क्षेत्र में जमीनी स्तर के खेलों को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचा और प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह हॉल मुक्केबाजी, बैडमिंटन, जूडो, वुशु, कराटे, ताइक्वांडो, भारोत्तोलन, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल सहित कई इनडोर खेलों के लिए सुविधाएं प्रदान करेगा। मांडविया ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं और इस तरह की सुविधाओं के माध्यम से हमारा लक्ष्य युवाओं के लिए खेलों में नए मुकाम हासिल करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के अवसर पैदा करना है।’

खेल मंत्री ने इस अवसर पर स्थानीय युवाओं और खिलाड़ियों से भी बातचीत की और उन्हें इस सुविधा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के मंत्री केंटो जिनी और न्यातो डुकम भी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in