एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी लवलीना और निकहत

भारत की कई शीर्ष महिला मुक्केबाज भी यहां इस टूर्नामेंट में कौशल दिखाएगी
एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी लवलीना और निकहत
Published on

हैदराबाद : टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में खिताब हासिल करने की कोशिश करेंगी। भारत की कई शीर्ष महिला मुक्केबाज भी यहां इस टूर्नामेंट में कौशल दिखाएगी जो एक जुलाई तक चलेगा जिसमें पूर्व विश्व युवा चैंपियन अंकुशिता बोरो भी शिरकत करेंगी।

तेलंगाना राज्य संस्था भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) और तेलंगाना खेल प्राधिकरण के अंतर्गत इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगी जिसमें 15 इकाईयों की मुक्केबाज हिस्सा लेंगी। अन्य बड़ी मुक्केबाजों में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन, ओलंपियन प्रीति, विश्व युवा चैंपियन अरूंधति चौधरी भी शामिल हैं जो 100 से अधिक मुक्केबाजों के साथ रिंग में उतरेंगी।

दस वजन वर्गों के प्रत्येक वर्ग के स्वर्ण और रजत पदक विजेता को पटियाला में एलीट राष्ट्रीय शिविर में जुड़ने का मौका मिलेगा। बीएफआई अध्यक्ष और अंतरिम समित के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, ‘यह टूर्नामेंट भारतीय मुक्केबाजी की प्रतिस्पर्धी संरचना को मजबूत करने के लिए बनाया गया।

इससे हमारी शीर्ष मुक्केबाजों को प्रतिस्पर्धी ‘एक्सपोजर’ और युवा मुक्केबाजों को अनुभवी मुक्केबाजों को चुनौती देने का मंच मिलेगा।’ चैंपियनशिप का आयोजन विश्व मुक्केबाजी के तकनीकी एवं प्रतियोगिता नियमों के अनुसार किया जाएगा जिसमें प्रत्येक मैच में तीन तीन मिनट के तीन राउंड होंगे जिनके बीच में एक मिनट का आराम होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in