कुसाले और इलावेनिल भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे

विश्व कप में कई अंतरराष्ट्रीय सितारे हिस्सा लेंगे।
कुसाले और इलावेनिल भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे
Published on

म्यूनिख : वापसी कर रहे पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज स्वप्निल कुसाले और इलावेनिल वलारिवान मंगलवार से यहां शुरू हो रहे सत्र के तीसरे आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। विश्व कप में कई अंतरराष्ट्रीय सितारे हिस्सा लेंगे। कुसाले ने घरेलू सर्किट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (थ्री पी) स्पर्धा में वापसी की। दो बार की ओलंपियन इलावेनिल पेरिस के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में नजर आएंगी। हालांकि वह आरपीओ (केवल रैंकिंग अंक) निशानेबाज के तौर पर ब्यूनस आयर्स और लीमा गई थीं। महिला एयर पिस्टल में एशियाई खेलों की मौजूदा चैंपियन पलक की भी टीम में वापसी हुई है। हाल ही में महिला एयर राइफल राष्ट्रीय चैंपियन बनी अनन्या नायडू जैसे कुछ निशानेबाज विश्व कप में पदार्पण करेंगे। पुरुष एयर पिस्टल में आदित्य मालरा और निशांत रावत के रूप में दो नए चेहरे होंगे क्योंकि भारत इस साल के अंत में बड़ी चुनौतियों से पहले इन दो स्पर्धाओं में अपनी गहराई को परखने की कोशिश करेगा। विश्व कप में 78 देशों के ओलंपिक और विश्व चैंपियन तथा खेल के दिग्गजों सहित कुल 695 निशानेबाज भाग लेंगे।

इस सत्र की शुरुआत दक्षिण अमेरिका में दो प्रतियोगिताओं के साथ हुई थी जिसमें भारतीय राइफल और पिस्टल निशानेबाजों ने छह स्वर्ण सहित 15 पदक जीते जिससे टीम अंक तालिका में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। हालांकि म्यूनिख चरण में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजों की मौजूदगी को देखते हुए काफी कड़ी चुनौती होगी। चीन के दिग्गज निशानेबाज ली यूहोंग और 20 साल के शेंग लिहाओ प्रतियोगिता में चुनौती पेश करेंगे। यूहोंग मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में तीन बार के ओलंपिक पदक विजेता हैं। लिहाओ मौजूदा ओलंपिक, विश्व और एशियाई चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक हैं। शुरुआती दो चरण का विजेता चीन अपने पुरुष एयर पिस्टल ओलंपिक चैंपियन शेइ यू को 22 सदस्यीय टीम में लेकर आया है।

मेजबान जर्मनी ने अपने दिग्गज पिस्टल निशानेबाज और पूर्व ओलंपिक तथा विश्व चैंपियन क्रिश्चियन रिट्ज के नेतृत्व में 27 सदस्यीय मजबूत टीम उतारी है। टीम की महिला एयर राइफल क्वालीफिकेशन विश्व रिकॉर्ड धारक अन्ना यानसेन भी घरेलू सरजमीं पर चुनौती पेश करेंगी। फ्रांस की 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा एक अन्य रेपिड फायर पिस्टल दिग्गज जीन क्विकैम्पोइक्स हैं जिन्होंने पिछले लगभग एक दशक में इस प्रतियोगिता में पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया है। कोरिया भी 19 निशानेबाजों के साथ पूरी ताकत से चुनौती पेश करेगा। उसकी टीम में दो मौजूदा महिला ओलंपिक चैंपियन यांग जिन (25 मीटर पिस्टल) और ओह येजिन (10 मीटर एयर पिस्टल) शामिल हैं। अमेरिका की सेगेन मैडालेना, इटली के पाओलो मोना और डेनिलो सोलाजो तथा कजाखस्तान की एलेक्जेंड्रा ली जैसे पेरिस ओलंपिक के कई पदक विजेता म्यूनिख में चुनौती पेश करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in