

कैलिफोर्निया : भारतीय एमेच्योर गोल्फर कृष्णव चोपड़ा ने दो दौर में बिना बोगी लगाए 63-66 के कार्ड खेले और फिर 71 का कार्ड बनाकर ला क्विंटा कंट्री क्लब में बिग वेस्ट चैंपियनशिप जीत ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा के बेटे चोपड़ा भारतीय एमेच्योर टीम के सदस्य रहे हैं, उन्होंने तीन दिन में कुल 16 अंडर 200 का स्कोर बनाया।
चोपड़ा का कुल स्कोर 2006 के बाद से चैंपियनशिप में अब तक के सबसे कम स्कोर के बराबर रहा। ‘लांग बीच स्टेट’ के लिए खेलते हुए उन्होंने टीम को तीसरी बार खिताब दिलाने में मदद की।