2019 के बाद पहली बार कोहली और पंत खेलेंगे रणजी ट्रॉफी | Sanmarg

2019 के बाद पहली बार कोहली और पंत खेलेंगे रणजी ट्रॉफी

Kohli and Pant
नयी दिल्ली : भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रणजी ट्राॅफी 2024-25 खेलते नजर आ सकते हैं। विराट कोहली और ऋषभ पंत को दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम के संभावित खिलाड़ियों की 84 सदस्यीय विशाल सूची में जगह मिली है। 2019 के बाद पहली बार इन दोनों खिलाड़ियों को संभावितों की सूची में शामिल किया गया है। जबकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को जगह नहीं दी गई है। बुधवार को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने खिलाड़ियों की सूची जारी की। विराट कोहली ने आखिरी रणजी मुकाबला 2012-13 के सीजन में खेला था। जबकि ऋषभ पंत ने 2015 में आखिरी रणजी मैच खेला था। रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन 11 अक्टूबर से शुरू होगा। दिल्ली का पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेला जाएगा। मुकाबलों का स्थान अभी तय नहीं है।

कोहली और पंत कुछ ही मैच खेल सकेंगे

कोहली और पंत मौजूदा रणजी के कुछ ही मैच खेल सकेंगे, क्योंकि टीम टीम को अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-20 मैच खेलने हैं। फिर 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज भी होनी है। इसी बीच, 11 अक्टूबर से दिल्ली का रणजी मैच भी होगा। ऐसे में विराट कोहली इस मुकाबले का हिस्सा हो सकते हैं, क्योंकि वे टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, जबकि ऋषभ पंत को टी-20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है।

Visited 157 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर