Kho Kho WC – भारतीय महिला टीम बनी पहली वर्ल्ड चैंपियन
नई दिल्ली – भारत खो खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन टीम बन गई है। नई दिल्ली में रविवार 19 जनवरी को खेले गए खो खो के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने नेपाल को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। भारत ने नेपाल को 38 पॉइंट्स के बड़े अंतर से हराया है। भारतीच महिला टीम ने नेपाल को 78-40 की स्कोरलाइन के साथ हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
शुरूआत से ही भारतीय टीम ने कायम रखा था दबदबा
भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला कड़ा माना जा रहा था क्योंकि नेपाल भी खो खो की दमदार टीमों में से एक है। पर इस मुकाबले में पहले टर्न से ही भारतीय महिलाओं ने दबदबा बनाए रखा। टर्न-1 में भारतीय टीम ने अटैक किया और डिफेंस में नेपाली खिलाड़ियों की गलती का खूब फायदा उठाते हुए 34-0 की बढ़त के साथ मुकाबले की शुरुआत की। टर्न-2 में अटैक की बारी नेपाल की थी। भारतीय डिफेंडर्स ने नेपाल की टीम को आसानी से पॉइंट्स हासिल नहीं करने दिए। इस तरह दूसरे टर्न के बाद स्कोर 35-24 था। इसके बाद तीसरे टर्न में फिर से भारत की अटैक की बारी आई और इस बार भारतीय टीम ने अपनी बढ़त को निर्णायक स्थिति में पहुंचा दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने अटैक करते हुए स्कोर को सीधे 73-24 तक पहुंचा दिया। अब यहा से नेपाल की वापसी लगभग नामुमकिन थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। टर्न-4 मेें नेपाल के अटैकर ज्यादा पॉइंट्स नहीं बटोर पाए और मुकाबला 78-40 की स्कोरलाइन के साथ भारत ने जीत लिया।
यह भी पढ़ें – आयुष म्हात्रे ने तोड़ा जायसवाल का विश्व रिकार्ड

