World Cup 2023: जो रूट ने बनाया ये खास रिकॉर्ड | Sanmarg

World Cup 2023: जो रूट ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

धर्मशाला: वनडे विश्व कप में मंगलवार(10 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बैटिंग की। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 364 रन बना डाले। इस दौरान टीम के 9 विकेट भी गिरे। बांग्लादेश के खिलाफ जो रूट के नाम वनडे वर्ल्ड कप मैच में बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है।  इंग्लैंड की तरफ से विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ग्राहम गूज के नाम था।

बांग्लादेश के खिलाफ जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंद में 82 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया। जो रूट के नाम अब वनडे विश्व कप के 19 मैच की 18 इनिंग में 917 रन हो गए हैं। जो रूट ने ग्राहम गूच को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 21 मैच की 21 इनिंग में 897 रन बनाने का रिकॉर्ड था।

मॉर्गन के बाद रूट दूसरे नंबर पर

जो रूट के नाम विश्व कप में तीन शतक और पांच अर्धशतक है। रूट का यह तीसरा विश्व कप है। वह वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इयॉन मॉर्गन के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

लिस्ट में ये खिलाड़ी भी हैं शामिल

इंग्लैंड टीम की ओर से विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 917 रन के साथ जो रूट पहले स्थान पर हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम ग्राहम गूच का आता है। जिन्होंने 897 रन बनाए। तीसरे नंबर पर 718 रन के साथ इयान बेल हैं। वहीं चौथे नंबर पर इयॉन मॉर्गन 672 रन के साथ हैं।

Visited 61 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर