जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ मैंच में नहीं खेलेंगे

जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ मैंच में नहीं खेलेंगे
Published on

नई दिल्ली : भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ ग्रुप-ए का आखिरी मैच नहीं खेलेंगे। सूत्रों ने बताया, 'बुमराह पारिवारिक कारणों से श्रीलंका से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि वह पूरी तरह फिट हैं और सुपर-4 स्टेज के मैचों के लिए श्रीलंका लौट आएंगे।' टीम इंडिया अगर सोमवार को नेपाल को हराने में कामयाब हो जाती है तो टीम सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। सुपर-4 में टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

10 सितंबर को सुपर-4 का पहला मैच
टीम इंडिया नेपाल के खिलाफ बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी को मौका दे सकती है। सुपर-4 स्टेज में क्वालिफाई करने के लिए भारत को 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ ग्रुप-ए का मैच जीतना होगा। इस ग्रुप से पाकिस्तान ने क्वालिफाई कर लिया है। भारत भी अगर सुपर-4 में पहुंचा तो टीम का पहला मैच 10 सितंबर को कैंडी के मैदान पर पाकिस्तान से ही होगा।

बुमराह ने 13 महीने बाद वनडे खेला, लेकिन बॉलिंग नहीं कर सके
जसप्रीत बुमराह ने 2 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे खेला। उन्होंने 13 महीने वनडे इंटरनेशनल खेला था, लेकिन बारिश के कारण मैच में बॉलिंग नहीं कर सके। टीम इंडिया ने शनिवार को कैंडी में पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए थे। बुमराह ने 14 गेंद पर 3 चौकों क मदद से 16 रन बनाए थे।

बारिश के कारण दूसरी पारी शुरू ही नहीं हो सकी। इसलिए बुमराह समेत टीम के किसी भी गेंदबाज को बॉलिंग का मौका नहीं मिल सका। बुमराह ने एशिया कप से पहले 14 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in