ISSF World Cup : भारतीय निशानेबाजों की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर

प्रभावी प्रदर्शन को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे भारतीय निशानेबाज
ISSF World Cup : भारतीय निशानेबाजों की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर
Published on

लीमा : भारतीय निशानेबाज मंगलवार से यहां शुरू हो रहे आईएसएसएफ विश्व कप में अपने प्रभावी प्रदर्शन को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे। भारतीय टीम पिछले सप्ताह ब्यूनस आयर्स में इस साल के पहले विश्व कप (राइफल, पिस्टल और शॉटगन) में दूसरे स्थान पर रही।

पेरू की राजधानी में प्रतिस्पर्धा के पहले दिन मनु भाकर, सुरूची और संयम महिला एयर पिस्टल वर्ग में उतरेंगी जबकि सौरभ चौधरी, वरुण तोमर और रविंदर पुरुषों के एयर पिस्टल वर्ग में चुनौती रखेंगे। महिला और पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल मंगलवार से होंगे।

इसमें 43 देशों के 400 के करीब निशानेबाज भाग ले रहे हैं । भारत का 35 सदस्यीय दल 15 स्पर्धाओं में उतरेगा। अर्जेंटीना में पहले चरण में भारतीय टीम चीन के बाद दूसरे स्थान पर रही थी। भारत ने चार स्वर्ण समेत आठ पदक जीते थे। सभी पदक विजेता लीमा में भी खेल रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in