IPL 2025 : अब ये दिग्गज बना राजस्थान रॉयल्स का बल्लेबाजी कोच

IPL 2025 : अब ये दिग्गज बना राजस्थान रॉयल्स का बल्लेबाजी कोच
Published on

जयपुर : राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम राठौड़ को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की। राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने के बाद 55 साल के राठौड़ आगामी सत्र के लिए फ्रैंचाइजी की दूसरी बड़ी नियुक्ति है। राठौड़ ने द्रविड़ के मुख्य कोच रहते भारत के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है। उनका कार्यकाल इस साल टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हुआ जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम चैंपियन बनी थी।

राजस्थान रॉयल्स से जारी बयान के मुताबिक, 'राहुल द्रविड़ की मुख्य कोच के तौर पर वापसी के बाद अनुभवी क्रिकेट पेशेवर राठौड़ रॉयल्स की कोचिंग टीम से जुड़ रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'यह एक सफल साझेदारी को फिर से स्थापित करेगा जिसने भारत को उनके कार्यकाल के दौरान तीनों प्रारूपों में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाया और देश को इस साल की शुरुआत में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 खिताब दिलाया।'

राठौड़ ने भारत के लिए छह टेस्ट और सात एकदिवसीय मैच खेले हैं। उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 33 शतक हैं। वह 2019 से इस साल टी-20 विश्व कप तक तक भारत के बल्लेबाजी कोच थे। इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत, शुभमन गिल और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ियों के विकास में अहम भूमिका निभाई। द्रविड़ ने इस विज्ञप्ति में कहा, 'विक्रम के साथ कई वर्षों तक करीब से काम करने के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उनकी तकनीकी विशेषज्ञता, शांत व्यवहार और भारतीय परिस्थितियों की गहरी समझ उन्हें रॉयल्स के लिए बिल्कुल उपयुक्त बनाती है।'

राठौड़ ने कहा कि वह एक बार फिर द्रविड़ के साथ का काम करने और रॉयल्स की सफलता में योगदान देने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'रॉयल्स परिवार का हिस्सा होना सौभाग्य की बात है। राहुल और अब युवा क्रिकेटरों के प्रतिभाशाली समूह के साथ फिर से काम करने का अवसर बेहद रोमांचक है।' उन्होंने कहा, 'मैं टीम के दृष्टिकोण में योगदान देने और रॉयल्स तथा भारत के लिए शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in