IPl 2024: क्या SRH चेन्नई में CSK के खिलाफ जीतेगी पहला मैच ? कौन किसपर है भारी ? | Sanmarg

IPl 2024: क्या SRH चेन्नई में CSK के खिलाफ जीतेगी पहला मैच ? कौन किसपर है भारी ?

नई दिल्ली:  IPL 2024 में आज शाम पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम SRH अपना नौवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स के घर में खेलेगी। IPL इतिहास में हैदराबाद ने चेन्नई में अब तक एक भी मैच नहीं जीते हैं और टीम अब उस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगी। हैदराबाद चेन्नई के खिलाफ होने वाले मैच में ऐसा कर सकती है क्योंकि टीम गजब फॉर्म में चल रही है और उसने इस सीजन में 8 में से अब तक 5 मैच जीते हैं। हैदराबाद 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

वहीं, चेन्नई के लिए आज का मैच आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि टीम अपने पिछले दोनों मैच हार चुकी है। CSK को पिछले दोनों मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने हराया है। रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली टीम ने इस सीजन में अभी तक खेले गए 8 में चार मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं। लेकिन चेन्नई अभी टॉप-4 से बाहर है और प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे आज का मैच हर हाल में जीतना ही होगा।

ये भी पढ़ें: भारत को 2011 में विश्वकप दिलाने वाले कोच गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान में मिली बड़ी जिम्मेदारी

चेन्नई vs हैदराबाद के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्नई vs हैदराबाद के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 21 बार एक-दूससे से भिड़ चुकी है। इसमें से चेन्नई का पलड़ा काफी भारी रहा है। चेन्नई ने 14 मैचों में हैदराबाद को हराया है और जबकि 6 में से ही उसे शिकस्त मिली है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके ने इस सीजन में चार मैच खेले है, जिसमें शुरू के तीन मैचों में सीएसके को जीत मिली है। हैदराबाद को चेन्नई में खेले गए चार मैचों में अब तक एक में भी जीत नहीं मिली है। चेन्नई ने आईपीएल में ओवरऑल अब तक 68 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 68 में जीत और 19 में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट और मयंक मारकंडे

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।

 

Visited 78 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर