IPL 2024: आज हैदराबाद के खिलाफ RCB के लिए करो या मरो मैच | Sanmarg

IPL 2024: आज हैदराबाद के खिलाफ RCB के लिए करो या मरो मैच

नई दिल्ली: IPL में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। RCB ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 1 ही जीता है। उसने अपने पिछले 6 मैच में लगातार हार मिली है।

एक हार और RCB प्लेऑफ से होगी बाहर

अब यह मैच जीतकर विराट कोहली की बेंगलुरु टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। पॉइंट्स टेबल में RCB सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है। RCB के लिए अब अपने सभी मैच करो या मरो की स्थिति वाले हैं। एक भी हार उन्हें प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर कर देगी। दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने 7 में से 5 मैच जीते और 2 हारे हैं। यह टीम अभी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर काबिज है।

पिछले 5 मैचों में हैदराबाद का पलड़ा भारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद जब भी आमने-सामने आई हैं, तब बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। दोनों के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 13 मैच अपने नाम किए। जबकि 10 में बेंगलुरु को जीत मिली। एक मैच बेनतीजा रहा है। यदि पिछले 5 मैचों की बात करें, तो हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। इन 5 में से 3 मैच उसने ही जीते हैं। जबकि 2 में बेंगलुरु को सफलता मिली है। पिछले 2023 सीजन में दोनों टीमों के बीच एक ही मैच हुआ था, जिसमें आरसीबी को सफलता मिली थी।

ये भी पढ़ें: Primary Recruitment: ‘2 महीने में 800 लोगों को देनी होगी नौकरी’, कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश

बेंगलुरु Vs हैदराबाद आमने-सामने

कुल मैच: 24
हैदराबाद जीता: 13
बेंगलुरु जीता: 10
बेनतीजा: 1

कैसी होगी हैदराबाद-बेंगलुरु की प्लेइंग-11 ?

RCB: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन

Visited 34 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर