IPL 2024: एक मैच में बने 549 रन, SRH और RCB के बल्लेबाजों ने कर दी चौकों-छक्कों की बारिश | Sanmarg

IPL 2024: एक मैच में बने 549 रन, SRH और RCB के बल्लेबाजों ने कर दी चौकों-छक्कों की बारिश

बेंगलुरु: IPL 2024 के 30वें मैच में कल बहुत बड़ा रिकॉर्ड बन गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बने। आईपीएल इत‍िहास में पहली बार हुआ जब किसी एक मैच में 549 रन बने हों। हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए 287/3 का स्कोर खड़ा किया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 262/7 रन ही बना सकी।

27 मार्च को भी SRH ने किया था कारनामा

कुल 549 का स्कोर किसी IPL मैच में तो पहली बार बना ही, वहीं किसी T20 मैच में भी इतना बड़ा एग्रीगेट भी पहली बार बना। इससे पहले इसी IPL सीजन में 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंड‍ियंस के मैच में 523 रनों का स्कोर बना था। उस मैच में हैदराबाद ने 277/3 का स्कोर बनाया, वहीं मुंबई इंड‍ियंस चेज करते हुए 246/5 का स्कोर ही बना सकी थी। बेंगलुरु के खिलाफ खेले गये मैच में हैदराबाद की टीम ने 25 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही SRH 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ चौथे पायदान पर है, वहीं RCB 7 मैचों में 1 जीत के साथ फि‍सड्डी टीम बनी हुई है। आइए अब आपको बताते हैं, इस मैच में कौन से रिकॉर्ड बने…

4 गेंदबाजों का शर्मनाक रिकॉर्ड

इस मैच में RCB के 4 गेंदबाजों ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यह चारों गेंदबाज विजयकुमार वैशाक, रीस टॉपली, लोकी फर्ग्यूसन और यश दयाल रहे। इन चारों ने मुकाबले में 235 रन लुटाए। इन सभी चारों गेंदबाजों ने 50 से ज्यादा रन दिए। यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। दरअसल, आईपीएल और ओवरऑल टी20 क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी एक मैच में एक ही टीम के 4 गेंदबाजों ने 50-50 से ज्यादा रन लुटाए हैं।

मैच में चारों गेंदबाजों का प्रदर्शन

टॉपली – 68 रन दिए – 1 विकेट लिया
वैशाक – 64 रन दिए
फर्ग्यूसन – 52 रन दिए – 2 विकेट लिए
दयाल – 51 रन दिए

ट्रेविस हेड ने बनाया आईपीएल का चौथा तेज शतक

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड ने 15 अप्रैल को एक ऐसी शानदार शतकीय पारी खेली, जिससे IPL इतिहास का एक धांसू रिकॉर्ड टूटने से बाल-बाल बच गया। ओपनर ट्रेविस हेड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ जमकर बल्ला चलाया और 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया। इस तरह IPL इतिहास का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड टूटने से बच गया। IPL में यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम दर्ज है। RCB के लिए खेलते हुए गेल ने 30 गेंदों पर शतक जमाया था। उन्होंने यह पारी 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली थी। तब गेल ने 66 गेंदों पर नाबाद 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी। इसके बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान का है। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यूसुफ पठान 37 गेंद पर शतक जमाया था। उन्होंने 13 मार्च 2010 को मुंबई के खिलाफ ब्रेबॉर्न में यह 100 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद डेविड मिलर हैं, जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 38 गेंदों पर शतक जमाया था।

मिलर ने 6 मई 2013 को RCB के खिलाफ मोहाली में 101 रनों की पारी खेली थी। इस तरह ट्रेविस हेड अब 39 गेंद पर सबसे तेज शतक लगाने वाले IPL के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। हेड ने 39 गेंदों पर शतक जमाने के दौरान 8 छक्के और 9 चौके जमाए। उनका स्ट्राइक रेट 255 का रहा। हेड ने मैच में 41 गेंदों पर कुल 102 रनों की पारी खेली।

IPL में सबसे तेज शतक

30 बॉल – क्रिस गेल vs पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु 2013
37 बॉल – यूसुफ पठान vs मुंबई, ब्रेबॉर्न 2010
38 बॉल – डेविड मिलर vs आरसीबी, मोहाली 2013
39 बॉल – ट्रेविस हेड vs आरसीबी, बेंगलुरु 2024
42 बॉल – एडम गिलक्रिस्ट vs मुंबई, डीवाई पाटिल 2008

टी20 क्रिकेट इतिहास के टॉप-5 बड़े स्कोर

314/3 – नेपाल Vs मंगोलिया – हांगझोउ 2023
287/3 – सनराइजर्स हैदराबाद Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – बेंगलुरु 2024
278/3 – अफगानिस्तान Vs आयरलैंड – देहरादून 2019
278/4 – चेक रिपब्लिक Vs तुर्की – इल्फोव काउंटी 2019
277/3 – सनराइजर्स हैदराबाद Vs मुंबई इंडियंस – हैदराबाद 2024

एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री

81 सनराइर्ज हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स, बेंगलुरु, 2024 [43 चौके+ 38 छक्के]
81 वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 2023 [46 चौके+ 35 एक्स छक्के]
78 मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स, रावलपिंडी 2023 [45 चौके + 33 छक्के]

एक टी20 मैच में सर्वाधिक स्कोर

549 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु 2024
523 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंड‍ियंस, हैदराबाद 2024
517 वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 2023
515 मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, रावलपिंडी 2023
506 सरे बनाम मिडलसेक्स, द ओवल 2023

एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के

38 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु 2024
38 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंड‍ियंस, हैदराबाद 2024
37 बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल ज़वान, शारजाह 2018
37 जमैका तल्लावाह बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बैसेटेरे 2019

Visited 115 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर