जामनगर शाही परिवार के उत्तराधिकारी बने भारत के टेस्ट और वनडे दिग्गज क्रिकेटर

जामनगर शाही परिवार के उत्तराधिकारी बने भारत के टेस्ट और वनडे दिग्गज क्रिकेटर
Published on

जामनगर : गुजरात के जामनगर स्थित शाही परिवार ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को अपना अगला उत्तराधिकारी घोषित किया है। यह घोषणा जाम साहब शत्रुशाल्यसिंहजी महाराज ने 11 अक्टूबर 2024 को एक पत्र के माध्यम से की। अजय जडेजा का जन्म 1971 में जामनगर (जिसे पहले नवानगर के नाम से जाना जाता था) में हुआ था। उनके पिता दौलतसिंह जी जडेजा, शत्रुसाल्यसिंह जी के चचेरे भाई हैं। शाही परिवार के पत्र में, शत्रुशाल्यसिंह जी महाराज ने लिखा, "दशहरा का पर्व पांडवों के वनवास से लौटने का प्रतीक है। इस शुभ अवसर पर मैंने अपने सभी मुद्दों का समाधान निकाल लिया है। अजय जडेजा ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, और मुझे पूरा विश्वास है कि वह जामनगर के लोगों के लिए एक वरदान साबित होंगे। मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि वह तन-मन से उनकी सेवा करेंगे।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in