

एथेंस : भारत के लिए कोई भी निशानेबाज रविवार को यहां आईएसएसएफ विश्व शॉटगन चैंपियनशिप की पुरुष और महिला स्कीट स्पर्धाओं के व्यक्तिगत फाइनल में जगह नहीं बना सका। महिला स्कीट में रायजा ढिल्लों सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहीं जिन्होंने 58 निशानेबाजों में 125 में से 116 अंक हासिल करके 16वां स्थान हासिल किया। लेकिन उनका स्कोर छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने के लिए जरूरी 119 के कट-ऑफ अंक से तीन अंक कम था।
परिनाज धालीवाल और गनीमत सेखों ने 110-110 के समान स्कोर के साथ क्रमशः 44वें और 47वें स्थान पर रहीं जिससे भारत 12 प्रतिभागी देशों की टीम तालिका में आठवें स्थान पर रहा।पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में भवतेग सिंह गिल ने 125 में से 119 अंक हासिल किए और 116 प्रतियोगियों के बीच 38वें स्थान पर रहे। अनुभवी निशानेबाज मैराज अहमद खान 117 अंक के साथ 53वें स्थान पर जबकि अनंत जीत सिंह नरुका 115 अंक के साथ 83वें स्थान पर रहे। पुरुषों के फाइनल के लिए कट ऑफ अंक 122 थे। भारत की पुरुष टीम 27 देशों में 16वें स्थान पर रही।