होंगझोउ: भारतीय टीम एशियन गेम्स 2023 के कई इवेंट में देश के नाम का डंका बजा रही है। कबड्डी इवेंट में भारत की विमेंस टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर देश को बड़ी खुशी दी है। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने चीनी ताइवान को हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने एशियन गेम्स में 100 मेडल हासिल कर लिया है। भारतीय विमेंस कबड्डी टीम ने ये रोमांचक मैच 26-25 के अंतर से जीत लिया। एशियन गेम्स 2023 में भारत का यह 100वां मेडल है। इससे पहले एशियन गेम्स के किसी भी सीजन में 100 मेडल नहीं जीत पाए थे।
रोमांचक रहा दोनों हाफ
मैच की शुरुआत भारत ने शानदार तरीके से लीड लेते हुए की। लेकिन इसके बाद भारत की विमेंस टीम ने डिफेंस में अपने लीड को गंवाना शुरू कर दिया। पहले हाफ के बाद भारतीय महिला टीम 14-9 की लीड के साथ आगे थी। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी भारत ने अपने लीड को बनाए रखा और एक समय 16-9 की लीड के साथ भारत ने ताइवान को काफी पीछे कर दिया। लेकिन यहां से ताइवान ने वापसी करी और भारत के लीड को काफी कम कर दिया। उन्होंने भारतीय महिला टीम द्वारा डिफेंस में की गई गलतियों का पूरा फायदा उठाया और मैच में वापसी करते हुए 14-16 पर आ गए। यहां मैच काफी रोमांचक होना शुरू हो गया और एक समय तो ताइवान ने इस मैच में लीड बना ली थी। लेकिन अंतिम समय में इस मैच में भारत ने फिर से लीड हासिल की और इसे हाथ से जाने नहीं दिया और अंत में इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
बता दें कि एशियाई खेलों में भारतीय विमेंस हॉकी टीम का तीसरा गोल्ड है। इस शानदार उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। पीएम मोदी ने इवेंट में खेल रहे सभी खिलाड़ियों को ट्विट कर बधाई दी है।