3 साल बाद बांग्लादेश जा रही है भारतीय टीम

मीरपुर में चार और चटगांव में दो वनडे मैच खेलेगा भारत
3 साल बाद बांग्लादेश जा रही है भारतीय टीम
Published on

ढाका : भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपनी सीमित ओवरों की शृंखला के दौरान मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 4 और चटगांव में 2 मैच खेलेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को यह घोषणा की। बांग्लादेश दौरे पर भारत तीन एकदिवसीय और इतने ही टी-20 मैच खेलेगा। यह बांग्लादेश में भारत की पहली टी-20 द्विपक्षीय शृंखला और 2014 के बाद सिर्फ सीमित ओवरों का पहला दौरा होगा।

3 साल बाद बांग्लादेश जा रही भारतीय टीम के दौरे की शुरुआत मीरपुर से होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच यहां दो एकदिवसीय और आखिरी दो टी-20 मीरपुर में खेले जाएंगे जबकि तीसरा एकदिवसीय और पहला टी-20 चटगांव में होगा। भारत को 13 अगस्त को ढाका पहुंचना है। शुरुआती दो एकदिवसीय 17 और 20 अगस्त को खेले जाएंगे जिसके बाद टीम 23 अगस्त को तीसरा एकदिवसीय खेलने के लिए चटगांव जाएगी। चटगांव में ही पहला टी-20 26 अगस्त को होगा। आखिरी दो टी-20 29 और 31 अगस्त को मीरपुर में खेले जाएंगे।

यह दौरा एशिया कप के लिए महत्वपूर्ण

यह दौरा एशिया कप टी-20 की तैयारी में भी मदद करेगा। भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान है लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह प्रतियोगिता पूरी तरह से श्रीलंका, बांग्लादेश या यूएई में आयोजित की जाएगी या नहीं क्योंकि दोनों देशों के बीच हुए समझौते के अनुसार पाकिस्तान भारत की यात्रा नहीं करेगा।

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि यह शृंखला हमारे घरेलू कैलेंडर में सबसे रोमांचक प्रतियोगिता में से एक होगी। उन्होंने कहा कि भारत ने सभी प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मानक स्थापित किए हैं और दोनों देशों के लाखों क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का आनंद जरूर लेंगे। चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश और भारत ने हाल के वर्षों में कुछ बहुत ही प्रतिस्पर्धी मैच खेले हैं और मुझे विश्वास है कि यह एक और कड़ी टक्कर वाली और मनोरंजक शृंखला होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in