भारतीय पुरुष हॉकी टीम की लगातार सातवीं हार

अब बेल्जियम ने 6-3 से हराया
भारतीय पुरुष हॉकी टीम की लगातार सातवीं हार
Published on

एंटवर्प : भारतीय टीम का एफआईएच पुरुष प्रो लीग हॉकी के यूरोपीय चरण में खराब प्रदर्शन जारी है और अब बेल्जियम ने उसे 6-3 से हराया जो उसकी लगातार सातवीं हार है। आर्थर वान डोरेन ने पहले ही मिनट में गोल करके दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम को बढत दिला दी। इसके बाद 28वें मिनट में अलेक्जेंडर हेंडरिक्स ने एक और गोल करके यह बढत 2-0 की कर दी।दिलप्रीत सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के लिये पहला गोल किया और 38वें मिनट में मनदीप सिंह के फील्ड गोल पर भारत ने बराबरी की।

भारत का डिफेंस लेकिन चौथे और आखिरी क्वार्टर में चरमरा गया जब बेल्जियम के लिये रोमन डुवेकोट (49वां), थिब्यू स्टोकब्रोएक्स (53वां) और वान डोरेन (54वां) ने फील्ड गोल करके स्कोर 5-2 कर दिया। अमित रोहिदास ने 56वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के लिये तीसरा गोल किया लेकिन इसके तीन मिनट बाद टॉम बून ने बेल्जियम के लिये एक और गोल दागा।

भारत को मैच में नौ और बेल्जियम को छह पेनल्टी कॉर्नर मिले। प्रो लीग के यूरोप चरण में अभी तक एक भी जीत नहीं मिलने के बाद भारत का अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई करने का सपना टूट गया है। भारत को नीदरलैंड ने 2-1 और 3-2 से, अर्जेंटीना ने 3-2 और 2-1 से और आॅस्ट्रेलिया ने 3-2 और 3-2 से हराया। भारत नौ टीमों की तालिका में अब 15 अंक लेकर आठवें स्थान पर है। भारत ने पांच मैच जीते और दस हारे हैं। भारत को इस चरण के आखिरी मैच में रविवार को बेल्जियम से ही खेलना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in