भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने डब्ल्यूटीटीसी के लिये क्वालीफाई किया

भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों ने काठमांडू में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करके लंदन में विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीटीसी) के लिये क्वालीफाई कर लिया
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों ने काठमांडू में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करके लंदन में विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीटीसी) के लिये क्वालीफाई कर लिया। महिला और पुरुष वर्ग में 16 एशियाई कोटा स्थान उपलब्ध थे। मध्य एशिया, दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्ण एशिया और पश्चिम एशिया से चार क्षेत्रीय चैंपियन इसके लिये सीधे क्वालीफाई करते हैं।

भारतीय महिला और पुरुष टीमें पांच देशों के राउंड रॉबिन प्रारूप वाले दक्षिण एशियाई टूर्नामेंट में अपराजेय रहीं। पुरुष टीम में आकाश पाल, रोनित भांजा, अनिर्बाण घोष, पी बी अभिनंद और दिव्यांश श्रीवास्तव थे जिन्होंने बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और मालदीव को 3-0 से हराया। महिला टीम में कृत्विका सिन्हा, एस सेल्वाकुमार, तनीषा कोटेचा, सयाली वानी और सिंड्रेल दास थे। उन्होंने इन्हीं चार टीमों को इसी अंतर से मात दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in