प्रतिबंधित पदार्थों के साथ पकड़ा गया भारतीय : कीनियाई नाडो

भारतीय नागरिक की पहचान का खुलासा नहीं किया
फाइल फोटो
सांकेतिक तस्वीर
Published on

नयी दिल्ली : कीनिया की डोपिंग रोधी एजेंसी ने कहा कि हाल ही में देश के आपराधिक जांच निदेशालय (डीसीआई) के सहयोग से प्रतिबंधित दवाओं पर की गई छापेमारी के दौरान एक भारतीय नागरिक को विभिन्न शक्तिवर्धक पदार्थों की अवैध खेप के साथ पकड़ा गया। नैरोबी स्थित कीनिया की डोपिंग रोधी एजेंसी (एडीएके) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि छापेमारी ‘कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी’ के आधार पर की गई थी लेकिन भारतीय नागरिक की पहचान का खुलासा नहीं किया।

कीनिया में मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीएके के सीईओ पेनिनाह वाहोम ने एक बयान में कहा, ‘एडीएके ने डीसीआई के साथ मिलकर एल्गेयो मारक्वेट काउंटी के उच्च ऊंचाई वाले प्रशिक्षण शहर इटेन में रहने वाले एक भारतीय नागरिक के कब्जे से विभिन्न शक्तिवर्धक पदार्थों की अवैध खेप पकड़ी।’ उन्होंने कहा, ‘यह छापा कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी के बाद मारा गया था, जिसमें प्रदर्शन बेहतर करने वाले प्रतिबंधित पदार्थों के वितरण और उपयोग से संबंधित गतिविधियों में संभावित संलिप्तता का संकेत दिया गया था।’

कीनिया के डोपिंग रोधी कानून और फार्मेसी और विष अधिनियम के अनुसार प्रतिबंधित शक्तिवर्धक दवाओं का कब्ज़ा एक अपराध है और अगर दोषी पाया जाता है तो भारतीय नागरिक को भारी जुर्माना और यहां तक ​​कि जेल की सजा के अलावा निर्वासित किया जा सकता है। एडीएके ने कहा कि मानव विकास हार्मोन (एचजीएच), मेल्डोनियम और मैनिटोल बरामद किए गए जो आमतौर पर प्रदर्शन बढ़ाने से जुड़े पदार्थ हैं और प्रतिस्पर्धी खेलों में प्रतिबंधित हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in