भारतीय मुक्केबाज फैजान अनवर खिताब के लिए पेश करेंगे चुनौती

घाना के कपकपो अलोटे से भिड़ेंगे
भारतीय मुक्केबाज फैजान अनवर खिताब के लिए पेश करेंगे चुनौती
Published on

बेंगलुरू : भारतीय पेशेवर मुक्केबाज फैजान अनवर रविवार को यहां ‘सनबर्न यूनियन’ में ‘सुपर फाइटर सीरीज’ में ‘डब्ल्यूबीए एशिया मिडिल ईस्ट’ के सुपर लाइटवेट वर्ग के खिताब के लिए घाना के कपकपो अलोटे से भिड़ेंगे। इस फाइट नाइट (प्रतियोगिता की शाम) में 10 मुकाबले निर्धारित है। इसमें चार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले और दो ‘डब्ल्यूबीए एशिया मिडिल ईस्ट’ खिताबी मुकाबले शामिल हैं।

मुख्य स्पर्धाओं में महिला वर्ग में भारत की रानी देवी का मुकाबला बेलारूस की अलेक्सांद्रा सिटनिकोवा जबकि पुरुष वर्ग में यूक्रेन के डेनियलो होन्चारुक का सामना दागिस्तान के रुसलान कामिलोव से होगा। इस प्रतियोगिता में रितेश सिंह बिष्ट, कविंदर सिंह बिष्ट, वनलालावम्पुइया, एफ जोरमछाना जैसे प्रमुख नामों के साथ बेंगलुरू में प्रशिक्षण ले रहे रोहित चौधरी, हर्षा सरोहा और कमला रोका, जैसे उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

इस प्रतियोगिता का आयोजन का आयोजन ‘ग्रासरूट बॉक्सिंग’ और ‘क्राउन बॉक्सिंग प्रमोशन’ द्वारा किया जा रहा है। यह इसका तीसरा सत्र है। इससे पहले इसका आयोजन बेंगलुरु (नवंबर 2024) और बैंकॉक (फरवरी 2025) में हुआ है। ‘ग्रासरूट बॉक्सिंग’ के संस्थापक और पूर्व भारतीय मुक्केबाज मुजतबा कमाल ने कहा, ‘यह सिर्फ एक आयोजन नहीं है। यह भारतीय मुक्केबाजी को जमीनी स्तर से वैश्विक मंच तक पहुंचाने का एक आंदोलन है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in