भारत ने महिला कबड्डी विश्व कप जीता

भारत 11 देशों के टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहा
भारत ने महिला कबड्डी विश्व कप जीता
Published on

ढाका : भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सोमवार को चीनी ताइपै को 35-28 से हराकर लगातार दूसरा विश्व कप खिताब जीत लिया। भारत 11 देशों के टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहा । प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली छत्तीसगढ़ की रेडर संजू देवी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। फाइनल में भारतीय टीम शुरुआत से ही पूरी तरह हावी नजर आई। बता दें कि भारत ने पहली बार 2012 में ईरान को हराकर वर्ल्ड कप जीता था। खास बात यह है कि टीम ने वर्ल्ड कप के दोनों सीजन 2012 और 2025 में अपने सभी 12 मैच जीते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘भारतीय महिला कबड्डी टीम को विश्व कप 2025 जीतकर देश को गौरवान्वित करने के लिये बधाई। उन्होंने जबर्दस्त कौशल, प्रतिबद्धता और दृढता का प्रदश्रन किया । उनकी जीत से अनगिनत युवाओं को कबड्डी खेलने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य तय करने की प्रेरणा मिलेगी।’ भारत ने सेमीफाइनल में ईरान को 33-21 से हराया था। दूसरी ओर चीनी ताइपै ने बांग्लादेश को 25-18 से मात दी थी ।

गृहमंत्री अमित शाह ने टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘हमारी महिला कबड्डी टीम ने इतिहास रचाा जो गर्व का पल है । पूरी टीम को महिला कबड्डी विश्व कप जीतने पर बधाई । आपकी शानदार जीत ने फिर साबित कर दिया कि भारत की खेल प्रतिभायें शिखर पर क्यो हैं । भविष्य के लिये शुभकामनायें ।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in