तिरुवनंतपुरम: भारत और नीदरलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच कैंसिल हो गया है। बारिश की वजह से मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। इससे पहले वॉर्म मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था। विश्वकप से पहले भारत का दोनों वॉर्म मैच बारिश में धुल गया। अब भारत सीधे लीग मैच से अपने खेल की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि कल विश्वकप का ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया जा रहा है।
कब-कब खेलेगी टीम इंडिया ?
विश्वकप से पहले अपनी तैयारियों को परखने के लिए टीम इंडिया को दो मैच खेलने का मौका मिलता लेकिन बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ। 8 अक्टूबर के भारतीय टीम 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। टीम इंडिया का तीसरा मैच 15 अक्टूबर को पाकिस्तान, 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश, 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड, 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड, 2 नवंबर को मुंबई में क्वालीफायर टीम, 5 नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका और 11 नवंबर को बेंगलुरु में क्वालीफायर टीम से होगा।
विश्वकप के लिए टीम इंडिया– रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, रवींद जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, सिराज, बुमराह, शमी।