इंडिया ओपन 2025 बैडमिंटन: पीवी सिंधु, चिराग-सात्विक ने जीत के साथ की शुरुआत | Sanmarg

इंडिया ओपन 2025 बैडमिंटन: पीवी सिंधु, चिराग-सात्विक ने जीत के साथ की शुरुआत

पीवी सिंधु ने चीनी ताइपे की शुओ युन सुंग को और चिराग-सात्विक ने मलेशिया के मैन वे चोंग-टी काई वुन को किया पराजित

नयी दिल्ली : नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हाॅल में मंगलवार कोइंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुऱुआत हुई। यहां भारत को पहली खुशी पीवी सिंधु ने महिला एकल इवेंट में चीनी ताइपे की शुओ युन सुंग को 51 मिनट में 21-14, 22-20 से पराजित कर दी। यह उनकी सीजन की पहली जीत है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने पहले गेम में आसानी से जीत हासिल की, लेकिन दूसरे गेम में उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। वह एक समय 17-19 से पिछड़ रही थीं। हालांकि, सिंधु ने वापसी की और स्कोर 20-20 पर बराबर किया, फिर टाई-ब्रेकर में जीत दर्ज करते हुए उन्होंने मुकाबले को 21-14, 22-20 से अपने नाम किया। सिंधु अगले राउंड में महिला एकल में 46वीं रैंकिंग वाली जापान की मनामी सुइज़ से भिड़ेंगी। पुरुषों की युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने मलेशिया के मैन वे चोंग-टी काई वुन के खिलाफ राउंड ऑफ 32 मुकाबले में 23-21, 19-21, 21-16 से जीत हासिल की।जानकारी हो किसातवीं वरीयता प्राप्त चिराग-सात्विक ने 2022 इंडिया ओपन का खिताब जीता था। इस मुकाबले में उन्होंने मलेशियाई जोड़ी को 1 घंटे और 16 मिनट में कड़ी टक्कर दी। भारतीय जोड़ी ने पहला गेम टाई-ब्रेकर में जीता, इसके बाद मैन वे चोंग-टी काई वुन ने दूसरे गेम में वापसी की और मुकाबले को तीसरे गेम तक ले गए। तीसरे गेम में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन सात्विक और चिराग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23-21, 19-21, 21-16 से जीत हासिल की।

इंडिया ओपन 2025 बैडमिंटन: पहले दिन के भारतीय खिलाड़ियों के परिणाम

पुरुष एकल : किरण जॉर्ज ने युशी तनाका (जापान) को 21-19, 14-21, 27-25 से हराया

वेन होन्गयांग (चीन) ने किदांबी श्रीकांत को वॉकओवर से हराया

महिला एकल : पीवी सिंधु ने शुओ युन सुंग (चीनी ताइपे) को 21-14, 22-20 से हराया

पुरुष युगल : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने मैन वे चोंग-टी काई वुन (मलेशिया) को 23-21, 19-21, 21-16 से हराया

महिला युगल : ऑर्नीचा जोंगसाथापॉर्नपार्न-सुकिता सुआचाई (थाईलैंड) ने सोनाली सिंह-अमृता प्रमुथेश को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया

अश्विनी भट-शिखा गौतम ने जैकी डेंट-क्रिस्टल लाई (कनाडा) को 22-20, 21-18 से हराया

अरीसा हिगाशिनो-आयाको सकुरामोटो (जापान) ने त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद को 23-21, 21-19 से हराया

ली यिजिंग-लुओ शुमिन (चीन) ने सानिया सिकंदर-रश्मि गणेश को 21-8, 21-9 से हराया

मिक्स्ड डबल्स : ध्रुव कपूर-तनीषा क्रास्टो ने चेन चेंग कुआन-ह्सु यिन-हुई (चीनी ताइपे) को 8-21, 21-19, 21-17 से हराया

थॉम गिक्वेल-डेल्फिन डेलरू (फ्रांस) ने सत्यश कुमार करूणाकरण-आद्या वरियाथ को 21-12, 21-10 से हराया

टेरी ही-जिन युजिया (सिंगापुर) ने रोहन कपूर-रुथविका गड्डे को 17-21, 21-18, 21-15 से हराया

Visited 170 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply