भारत ‘ए' हॉकी टीम बेल्जियम से हारी

भारतीय ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम को यहां यूरोपीय दौरे पर मेजबान बेल्जियम के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

बेल्जियम : भारतीय ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम को यहां यूरोपीय दौरे पर मेजबान बेल्जियम के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत ‘ए’ के लिए कप्तान संजय ने गुरुवार को हुए इस मैच का इकलौता गोल किया। बेल्जियम ने अपने तीनों गोल पहले क्वार्टर में ही दाग दिए थे। भारत ने शुरुआती क्वार्टर के बाद मैच में अच्छी वापसी करते हुए गेंद पर अधिक कब्जे के साथ बेल्जियम पर दबाव बनाये रखा।

टीम ने इस दौरान गोल करने के कुछ अच्छे मौके बनाये लेकिन उसे एकमात्र सफलता आखिरी क्वार्टर में मिली। भारत ‘ए’ के कोच शिवेंद्र सिंह ने मैच के बाद कहा, ‘हमने खराब शुरुआत होने के बावजूद, कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी टीम जल्दी पिछड़ने के बावजूद वापसी करने और दूसरे हाफ में मैच पर मजबूत पकड़ बनाने में सफल रही।

हमने इस दौरान कई मौके बनाए, हमें उन मौकों को गोल में बदलने के मामले पर सुधार करना होगा।’ भारतीय टीम अब शुक्रवार (18 जुलाई) और रविवार (20 जुलाई) को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। शिवेंद्र ने कहा, ‘हमें अब विश्व की नंबर एक टीम के खिलाफ खेलना है। इन खिलाड़ियों के करियर के लिए यह अनुभव काफी मायने रखेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in