नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान की टीम आज क्रिकेट के मैदान में एकदुसरे के खिलाफ उतरेगी। इससे पहले मौसम को लेकर बुरी ख़बर आई है। श्रीलंका के कैंडी में यह मुकाबला होगा। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे मैच होना है। इससे पहले मौसम की मेहरबानी नहीं दिख रही है।
क्या है मौसम के ताजा हालात ?
कैंडी में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही थी और बादल भी छाए हुए थे। आज भी बारिश का अनुमान जताया गया है। पल्लेकेले में टॉस से पहले इस समय हल्की बारिश शुरू हो गई है। बारिश के चलते मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। दोनों टीमें स्टेडियम तक पहुंच चुकी है। हालांकि, बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हो सकता है।
4 साल बाद होगी भिड़ंत
एशिया कप 2023 में दोनों टीमें आज मैच खेलने वाली है। इस सीरीज में भारत का यह पहला मैच है जबकि पाकिस्तान का यह दूसरा मुकाबला है। पाकिस्तान अपने मैच में नेपाल को हरा चुकी है। साल 2019 में वर्ल्ड कप के बाद भारत-पाकिस्तान की टीम फिर से भिड़ेगी। कई मौसम रिपोर्ट् के अनुसार आज कैंडी में 4 घंटे तक बारिश हो सकती है। इस दौरान करीब 12.5 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है। मैच के दौरान शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे के आस-पास बारिश का अनुमान है। इसके बाद फिर 8 बजे के करीब बारिश होने का अनुमान है। अगर रिपोर्ट के मुताबिक बारिश होती है तो इससे ने सिर्फ मैच में रूकावट आएगी जबकि D/L मेथड भी लागू हो सकता है।