IND vs NZ: ट‌िम साउदी ने वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा रिकॉर्ड, मैदान में जड़ दिए इतने छक्के

IND vs NZ: ट‌िम साउदी ने वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा रिकॉर्ड, मैदान में जड़ दिए इतने छक्के
Published on

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन, न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 81 ओवर में 345/7 का स्कोर बना लिया, जिससे उन्हें 299 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई। इस दौरान रचिन रवींद्र ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार पारी खेली। हालांकि, न्यूजीलैंड ने सुबह के सत्र में चार विकेट खो दिए, लेकिन रवींद्र ने भारतीय स्पिनरों का बेहतरीन तरीके से सामना करते हुए क्रीज पर स्थिरता बनाए रखी। इस मैच में टिम साउदी ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 73 गेंदों पर 65 रन बनाते हुए आठवें विकेट के लिए रवींद्र के साथ 112 रनों की अटूट साझेदारी की। साउदी ने इस दौरान 5 चौके और 4 छक्के लगाकर वीरेंद्र सहवाग के द्वारा बनाए गए सर्वाधिक टेस्ट छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in