IND Vs NZ टेस्ट आज: बारिश की आशंका! क्या खेल को बिगाड़ेगा बेंगलुरु का मौसम? | Sanmarg

IND Vs NZ टेस्ट आज: बारिश की आशंका! क्या खेल को बिगाड़ेगा बेंगलुरु का मौसम?

बेंगलुरू : भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट शृंखला का पहला मुकाबला आज (बुधवार) से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश का दो टेस्ट मैचों की शृंखला में सूपड़ा साफ किया। भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में 11 मैचों में 8 जीत, 2 हार और 1 ड्रा के साथ 98 अंक और 74.24 पीसीटी है और टीम पहले स्थान पर है। ऐसे में भारत की नजरें पहले टेस्ट में कीवी टीम को हराकर सीरीज में 1-0 बढ़त हासिल करना चाहेगी। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना पड़ा था। ऐसे में मेहमान टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को जीतना चाहेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में कीवी टीम 8 मैचों में 3 जीत और 5 हार के साथ छठें स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज देखने को मिल सकती हैं। भारतीय क्रिकेट की अगली पीढी के स्टार यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल श्रृंखला के पहले टेस्ट में अपने बेहतरीन फॉर्म को आगे ले जाना चाहेंगे।

 

विराट-रोहित का आखिरी पड़ाव

विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव में है और गिल तथा जायसवाल पर उनकी विरासत को आगे ले जाने की महती जिम्मेदारी है। गिल ने पिछली दस पारियों में तीन शतक और दो अर्धशतक जमाये हैं जबकि जायसवाल ने पिछली आठ पारियों में एक दोहरा शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं। अब उनके लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ इस लय को कायम रखकर आगे की कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिये आधार तैयार करना जरूरी है। गिल ने तेज गेंदबाजों की इनकमिंग गेंदों के खिलाफ परेशानी से पार पा ली है लेकिन ऐसी गेंदों पर विकेट गंवाने से बचना होगा। चेन्नई में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने उन्हें काफी परेशान किया और पवेलियन भी भेजा। वहीं जायसवाल भी तेज गेंदबाजों को आक्रामक शॉट खेलने के प्रयास में तीन बार आउट हुए हैं। वह अब तक 20 पारियों में 12 बार तेज गेंदबाजों को अपना विकेट दे बैठे हैं। आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला से पहले उन्हें तेज गेंदबाजों के सामने अपना रिकॉर्ड दुरूस्त करना होगा। न्यूजीलैंड के पास भी मैट हेनरी, विलियम ओ राउरकी और टिम साउदी के रूप में आक्रामक तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में गिल और जायसवाल पर जिम्मेदारी और भी बढ जायेगी क्योंकि विराट और रोहित सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं।

बारिश की 40 प्रतिशत संभावना

पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में बुधवार 16 अक्टूबर से अगले 5 दिन बारिश का अनुमान है। इनमें से चार दिन बारिश की आशंका 40% या इससे ज्यादा है। हालांकि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम दुनिया के सबसे अच्छे ड्रेनेज सिस्टम में शामिल है। यहां सब-एयर ड्रेनेज सिस्टम लगा है, जो आम तौर पर गोल्फ कोर्स में लगा होता है। बारिश रुकने के बाद रिमोट कंट्रोल सिस्टम से पानी को ग्राउंड से बाहर कर दिया जाता है। मुकाबले से एक दिन पहले बारिश की वजह से भारतीय टीम अभ्यास नहीं कर सकी। हालांकि एक दिन पहले सोमवार 14 अक्टूबर को यहां विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत और केएल राहुल सहित कई खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते नजर आए। तस्वीर में पहले टेस्ट मैच से एक दिन पहले, बारिश के कारण एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ग्राउंड्समैन पिच को ढकते हुए मैदानकर्मी।

Visited 16 times, 16 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर