IND vs ENG: बुमराह और सिराज तो ठीक, लेकिन ‌कौन होगा भारतीय टीम का तीसरा तेज गेंदबाज ?

इस मुद्दे पर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है
IND vs ENG: बुमराह और सिराज तो ठीक, लेकिन ‌कौन होगा भारतीय टीम का तीसरा तेज गेंदबाज ?
Published on

नई दिल्ली - भारतीय टीम जब 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगी तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा जाए। अभी हम यहां पर पूरी प्लेइंग इलेवन की बात ना कर केवल पेसर्स की बात करते हैं। पहले टेस्ट के लिए भारत के दो तेज गेंदबाज तो करीब करीब तय हैं, लेकिन तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा, इसको लेकर अभी तक सस्पेंस है और फैसला नहीं लिया जा सका है।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना पक्का

टीम इंडिया जब इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के लिए मैदान में उतरेगी तो उसके पहले दो तेज गेंदबाज तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ही होंगे। इसमें ज्यादा शक नहीं होना चाहिए। लेकिन तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा, इसको लेकर पत्ते खुलने अभी बाकी हैं। भारत के पास प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में एक ऐसा ​गेंदबाज है, जो इंग्लैंड की सरजमीं पर ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि अभी की परिस्थिति को अगर नजर में रखें तो इन दोनों में से एक को ही मौका दिया जाएगा। प्रसिद्ध ने अभी हाल ही में आईपीएल में कमाल का खेल दिखाया है, वहीं अर्शदीप सिंह भी बाएं हाथ के गेंदबाज हैं, जो अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।

आकाशदीप को अभी मौका मिलना मुश्किल

वैसे तो विकल्प के तौर पर आकाशदीप को भी देख जा सकता है, लेकिन उन्हें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी मौका नहीं दिया गया है, इससे माना जा सकता है कि वे अभी कम से कम पहले टेस्ट के लिए तो भारतीय टीम के प्लान में नहीं हैं। शार्दुल ठाकुर एक और विकल्प हैं, लेकिन वे अर्शदीप और प्रसिद्ध के साथ नहीं, बल्कि अपनी अलग ही लड़ाई लड़ रहे हैं। भारत के पास दो तेज गेंदबाज हैं, जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इसमें शार्दुल ठाकुर के अलावा नितीश कुमार रेड्डी का नाम आता है।

टीम इंडिया को चाहिए ऑलराउंडर्स

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ दो से तीन ऐसे खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है, जो गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अपना काम कर सकें। इसमें रवींद्र जडेजा के अलावा शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। लेकिन टीम मैनेजमेंट क्या कुछ करने वाला है, इसका अभी तक कोई अंदाजा नहीं है। देखना होगा कि आखिरी वक्त में कप्तान शुभमन गिल क्या निर्णय लेते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in