IND vs AUS: टीम इंडिया के नए कप्तान का ऐलान

IND vs AUS: टीम इंडिया के नए कप्तान का ऐलान
Published on

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 सितंबर को खेला जाएगा। तीसरा मुकाबले 27 सितंबर को सौराष्ट्र में होगा। भारत की वर्ल्ड कप 2023 से पहले यह आखिरी सीरीज है। इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए बदला गया कप्तान

सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे। वहीं, तीसरे मैच में रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान होंगे। वहीं, पहले दो मैचों से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है। दूसरी ओर आर अश्विन की टीम में एंट्री हुई है।

पहले दो वनडे मैचों के लिए भारत की टीम:

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो सिराज, प्रसीद्ध कृष्णा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in