Asian Games 2023: भारत की घुड़सवारी टीम ने किया कमाल, 41 साल बाद जीता गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने जीता तीसरा गोल्ड (SAI Media)
एशियन गेम्स 2023 में भारत ने जीता तीसरा गोल्ड (SAI Media)
Published on

नई दिल्ली: एशियन गेम्स 2023 में आज यानी मंगलवार(26 सितंबर) को भारत ने इतिहास रचा है।भारतीय टीम ने आज तीसरा गोल्ड मेडल जीता है। करीब 41 साल के बाद घुड़सवारी टीम ने इस खेल में गोल्ड मेडल दिलाया। इससे पहले साल 1982 में भारत ने घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीता था। हांगझू एशियन गेम्स में घुड़सवारी वो इवेंट था, जिसमें भारत को मुश्किल से कोई मेडल मिलने की उम्मीद थी। टीम के खिलाड़ियों ने इसमें बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

भारत के घुड़सवारी टीम की ओर से सुदीप्ति हाजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, हृ्दय छेदा और अनुश अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के सोना जिताने के कुछ देर बाद ही भारत ने इसी खेल के सिंगल इवेंट में एक सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल भी देश के नाम किया।


भारत पहले और चीन दूसरे नंबर पर रहा

बता दें कि चीन इस खेल में दूसरे नंबर पर रहा। भारत ने 209.205 % का स्कोर करते हुए घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले भारत ने एक गोल्ड शूटिंग और दूसरा महिला क्रिकेट में गोल्ड हासिल किया था। घुड़सवारी के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारत के लिए इसी खेल के सिंगल इवेंट में अनुश अग्रवाला ने सिल्वर मेडल, जबकि हृदय छेदा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत के अलावा चीन के खिलाड़ी को 204.882 पॉइंट्स मिले। बता दें कि घुड़सवारी से पहले भारत ने पाल नौकायन (सेलिंग) में भी आज एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in