नई दिल्ली: ICC U19 वर्ल्ड कप 2024 का आज से साउथ अफ्रीका में शुरू हो चुका है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको 4-4 के चार अलग ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें भारतीय टीम को ग्रुप ए में शामिल किया गया है, जिसमें उसके साथ बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका की अंडर 19 टीम भी शामिल है। इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उदय सहारन संभाल रहे हैं। बता दें कि अब तक भारत ने 5 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है।
बांग्लादेश से होगा पहला मैच
भारतीय अंडर 19 टीम का वर्ल्ड कप में शेड्यूल देखा जाए तो उसे 20 जनवरी को बांग्लादेश अंडर 19 टीम के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ब्लोमफोंटेन के मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद टीम को कुछ दिन का ब्रेक मिलेगा और दूसरा मैच उन्हें 25 जनवरी को आयरलैंड टीम के खिलाफ ब्लोमफोंटेन के मैदान पर ही खेलना है। वहीं ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारतीय टीम 28 जनवरी को अमेरिका अंडर 19 टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी।
ग्रुप स्टेज में भारतीय अंडर 19 टीम का शेड्यूल
20 जनवरी – भारत अंडर 19 बनाम बांग्लादेश अंडर 19
25 जनवरी – भारत अंडर 19 बनाम आयरलैंड अंडर 19
28 जनवरी – भारत अंडर 19 बनाम अमेरिका अंडर 19
अंडर 19 वर्ल्ड कप में इतने बजे शुरू होंगे भारतीय टीम के मैच
साउथ अफ्रीका में शुरू हो चुके अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबलों के शुरू होने की टाइमिंग को लेकर बात की जाए तो वह भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर शुरू होंगे।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत टीम का पूरा स्क्वॉड
अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।
रिजर्व खिलाड़ी – प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान।