दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी को हराने के लिए पूरी ताकत लगानी पड़ी : दिव्या देशमुख

दिव्या की इस उपलब्धि की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रशंसा की
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी को हराने के लिए पूरी ताकत लगानी पड़ी : दिव्या देशमुख
-
Published on

नागपुर : भारतीय ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने गुुरुवार को कहा कि उन्हें फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज टीम शतरंज चैंपियनशिप में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी होउ यिफान को हराने के लिए पूरी ताकत लगानी पड़ी और उनकी इस उपलब्धि की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रशंसा की। दिव्या देशमुख ने 10 से 16 जून को लंदन में आयोजित फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में चीन की यिफान को हराया। दिव्या ने कहा, ‘मुझे पता था कि मुझे पूरी ताकत लगानी होगी।

अगर विश्व चैंपियन के खिलाफ खेलने का विचार मेरे दिमाग में आता तो मैं भयभीत हो जाती। इसलिए मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं किसके खिलाफ खेल रही हूं, मैंने अपने खेल पर ध्यान केंद्रित किया और मुझे केवल इतना पता था कि मुझे बाजी जीतनी है।’ नागपुर की 19 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शब्द बहुत उत्साह बढ़ाने वाले और प्रेरित करने वाले थे तथा वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तत्पर रहेगी।

मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘लंदन में वर्ल्ड टीम ब्लिट्ज चैंपियनशिप के ब्लिट्ज सेमीफाइनल के दूसरे चरण में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी होउ यिफान को हराने पर दिव्या देशमुख को बधाई।’ उन्होंने लिखा, ‘उनकी सफलता उनके सयंम और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। यह कई उभरते शतरंज खिलाड़ियों को भी प्रेरित करती है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’

बड़ी जीत दर्ज करने वाली दिव्या से जब प्रधानमंत्री द्वारा की गई प्रशंसा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे लिए जो लिखा, उससे मुझे बहुत प्रोत्साहन और प्रेरणा मिली। वह कई मौकों पर खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहे हैं। मैं उन्हें गौरवान्वित करने और भविष्य में भारत के लिए कई और पदक जीतने की कोशिश करूंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ध्यान केंद्रित कर रही हूं और मेरी तैयारी अच्छी चल रही है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी और भविष्य के टूर्नामेंटों में पदक जीतने की कोशिश करूंगी।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in