हरमनप्रीत अब भी भारत की कप्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ : अंजुम चोपड़ा

विश्व कप में जीत के बाद भारतीय महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ T-20 सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगी और ऐसे में अंजुम का मानना है कि कप्तानी में बदलाव के बारे में अटकलें लगाने की जगह ध्यान इस लय को बरकरार रखने पर होना चाहिए।
Harmanpreet
हरमनप्रीत कौर
Published on

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा का मानना है कि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय सत्र और आगामी महिला प्रीमियर लीग (WPL) से पूर्व कप्तानी को लेकर बहस फिर से शुरू होने के बावजूद हरमनप्रीत कौर महिला राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। विश्व कप में जीत के बाद भारतीय महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ T-20 सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगी और ऐसे में अंजुम का मानना है कि कप्तानी में बदलाव के बारे में अटकलें लगाने की जगह ध्यान इस लय को बरकरार रखने पर होना चाहिए।

अंजुम ने कहा, ‘पिछले इतने वर्षों से मेरा निजी तौर पर मानना है कि हरमनप्रीत कौर एक मैच विजेता हैं। मुझे नहीं लगता कि मुझे और कुछ कहने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘वह इस भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं।’ अंजुम ने पूर्व भारतीय कप्तान शांता रंगास्वामी के कप्तान बदलने के हालिया सुझाव को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे विचार निजी होते हैं। उन्होंने कहा, ‘हर किसी को अपनी बात कहने का हक है। इसमें कुछ भी सही या गलत नहीं है।

मुझे अब भी लगता है कि वह भारत की कप्तानी करने के लिए सही और सबसे काबिल हैं।’ श्रीलंका के खिलाफ सीरीज को देखते हुए अंजुम ने जीत के जश्न के बाद जल्दी से क्रिकेट पर ध्यान वापस लाने की अहमियत पर जोर दिया। अंजुम ने कहा, ‘वे जितनी जल्दी खेलने के लिए उतरेंगे उतना अच्छा होगा क्योंकि हर कोई जीत की लय को बनाए रखना चाहता हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जैसे ही आप मैदान पर वापस कदम रखते हैं तो आप वहीं से शुरू करना चाहते हैं जहां आपने छोड़ा था।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in